GOA
भारत देश का छोटा सा राज्य लेकिन कमाल का जगह है | यह मशहुर है पार्टी , beach, पब , पुराने दौर के गिरजा घर , water sports आदि के लिए | मै हर बात शुरु से लेकर अंत तक बताऊंगा आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े. गोवा पहली बात 5-7 दिन में नही घूमी जा सकती है . छोटे होने बावजूद देखने को इतना कुछ है की आपका इतने कम दिनों में नहीं घूम पाएंगें. तो इसलिए आप पहले आपने ट्रिप को north goa और south goa में विभाजन कर ले. मै पहले north का बात करूँगा
मै Goa 2019 के दिसम्बर महीने में गया. दिल्ली से सूरत होते हुए गोवा पहुंचा. पहुंचते ही सबसे पहले स्वेटर खोलनी पड़ी कियोंकि वहां काफ्फी गर्मी थी. मैंने पहले से ही होटल बुक की थी. north goa के candolim में बुकिंग थी. बुकिंग मैंने airbnb.com से की थी. यह site में आपको किसीके फ्लैट बुक करने का आप्शन देती है. जो काफ्फी सस्ती होती है होटल्स के मुकाबले. कैब लेके मै अपना फ्लैट पंहुचा. तो देखा फ्लैट काफी बड़ी थी. और साथ में रसोई घर भी थी. मैंने कैब makemytrip.com से की थी जो लगभग 1200 की पड़ी .
अगले दिन मै स्कूटी रेंट पे लेके घुमने निकला . मैंने अगले कुछ दिनों में अस पास के इलाके, मार्किट देखे. और कैफ़े restaurants , मोनुमेंट्स ,फोर्ट Sea beaches देखे. और भी बहुत कुछ जो मै आगे बताऊंगा. sea beach में बियर पिने का मज्जा ही कुछ और था.
मार्केट्स
सबसे पहले मै बात करता हूँ लोकल मार्केट्स की. अगर आपने कोई शर्ट या स्विंग शूट या ड्रेस या बिकिनी नही लिए है. तो आपको किसी भी beach मार्केट्स में आपको मिल जायेंगे. काफी सस्ती दामो में उपलप्ध है. हर जगह आपको बियर की दुकान मिल जायेंगे. बहुत से बेहतरीन रेस्तुअरेंट्स जहाँ आप मनचाहा खा सकते है. आप beach रेस्तुअरेंट्स में भी खा सकते जो काफी सस्ती और अच्छी होती है.

north goa म्रें क्या क्या दखे.
North goa पार्टी के लिए मशहूर है. सबसे ज्यादा लोकप्रिय beach यहीं है. जैसे- बघा (baga) beach, Candolim beach, Calangute, Anjuna beach, Vagator beach, Morjim beach and Arambol beach etc. आपको सभी beach बहुत ही साफ़ और सुंदर लगेगें. Arambol beach को russian beach भी बोलते है. और यह सफ़ेद बालू वाला beach है. उसी तरह vagator beach बेहद खूबशूरत होने के साथ साथ शांति प्रिय beach है. यह वही beach है जहाँ sunburn कार्यकर्म होता है. sunburn हर साल 25 दिसम्बर से शुरु होके नए साल तक मनायी जाती है . बाद बाकि लगभग सभी beach में हे water sports होते है. 1500 -2000 रूपये तक में सारे water sports हो जाते है.

Monuments and forts
देखने के लिए (Chapora fort), Aguada fort, डॉलफिन पॉइंट , कैसिनो इत्यादी है. स्कूबा डाइविंग (scuba diving ) के लिए भी बुकिंग होती है. स्कूबा डाइविंग के लिए आपको पूरा दिन का समय चाहए होता है.
North Goa at last
north goa काफी सुंदर होने के साथ साथ पार्टी के लिए बहुत ही बढ़िया जगह है. अगर आपको शौक है कैसिनो पब या डिस्को के लिए तो इससे बढ़िया और कहीं नहीं . पार्टी के साथ साथ शांति प्रिय beaches भी है . कुल मिला कर पैसा वसूल जगह है. आगे मै south goa के विषय के बारे में बताऊंगा साथ ही अपना और भी रोमांचक अनुभवों को बताऊंगा .
One thought on “Goa (गोवा) एक लोकप्रिय गंतव्य: the leading tourist spot”
Comments are closed.