कालका शिमला रेलवे – KALKA SHIMLA RAILWAY, HIMACHAL PRADESH 

कालका शिमला (sHIMLA) रिलवे Heberet Setimus, Harington द्वरा 20 अप्रैल 1855  – 11 नवंबर में तैयार हुआ. यह रेलवे उत्तर रेलवे के अंतरगत आता है. इस रेलवे को UNESCO द्वारा world heritage site भी  घोसित किया गया है. अगर आप शिमला के नज़रो का आनंद उठाना चाहेते है तो जरूर से जाए. 

ट्रैन से कैसे जाए शिमला (shimla)

अगर आप दिल्ली से जा रहे है तोह सबसे पहले आप दिल्ली से कालका तक की ट्रैन बुक करे. बुक आप किसी भी App या साइट से कर सकते है. जैसे – IRCTC, AMAZON, PAYTM, MMT इत्यादि. कालका के लिए बहुत सी ट्रैन चलती है. Rajdhani , Shatabdi जैसे बड़ी ट्रैन भी चलती है. 4-5 घंटे का समय लगता है. 

कालका से शिमला जाने में 5-6 घंटे का वक़्त लगता है. बहुत सूंदर मन मोह देने वाले नज़रे आप देख सकते है. कालका स शिमला जाने के तोय ट्रैन है लेने पड़ेंगे. इस रॉउट में सबसे अच्छी ट्रैन है – हिमालयन क्वीन . समय पे चलने के साथ साथ बहुत है आरामदायक सीट्स भी है. 

टिकट कैसे ले

Toy Train के टिकट आप किसी भी  टिकट बुकिंग वेबसाइट से ले सकते है. आप यह धियान रखे की टिकट्स 1 महीने पहले है मिलते है. बहुत से ट्रैन के बुकिंग नियम साधारण ट्रैन जैसे है होती है लेकिन बहुत से ट्रैन के  लिए एक महीने पहले है कटाये. बहुत ज्यादा भीड़ होने के कारण टिकट मिलना काफी कम होता है. 

कैसा रहता है सफर 

5-6 घंटे का सफर होने के वजह से सफर थका देने वाला होता है. भले है सीट्स अच्छे हो लेकिन सफर के अंतिम 1 घंटे तक आप पूरी तरह से थक सकते  है. ये मेरा अनुभव है. ऐसे ट्रैन में है बुक कराये जो बीच बीच में रुकती हो. ताकि आप बीच बीच में उतर के खा-पी ले या थोड़ा घूम फिर ले. 

Trains between New Delhi to Kalka

Also read this article in english – SHIMLA, HIMACHAL PRADESH

Trains between Kalka- Shimla

शिमला (shimla) में कहाँ रुके

सबसे ज्यादा परषिद है तो वो है मॉल रॉड (mall road).  माल रोड में कोई ऑटो या टैक्सी नही जाती है तोह आप कहीं होटल लेंगे तो पैदल है जाना होगा. माल रोड के अस पास होटल जैसे – रिज व्यू (the ridge view), लखकर बाजार  (lakar bazar), लोअर बाजार (lower bazar) इसी के अस पास ही ले. 

क्या क्या देखे.

  1.  कुफरी –
  2. रिज
  3. शिमला व्यू
  4. चर्च
  5. काली मंदिर

कुफरी 

शिमला से 12-15 km के दूरी पे स्थित है. ऊंचाई के होने वजह से ठंडी में भर भर के बर्फ मिल जाती है. गर्मी में एक सूंदर सा घाटी बन जाता है. यहां