Things to know all about – LADAKH 2020

लद्दाख (ladakh 2020)


एक अद्भूत विच्त्र जगह . जीवन काल में एक बार जरुर देखना चाहए. यह जम्मू कश्मीर के राज्य में बसा हुआ छोटा सा शहर है . कम आबादी वाले शहर में गर्मियों मौसम सेलानियों  (tourist)  से भरा हुआ रहता है. लोग यहाँ दूर दूर से विभिन्न मधियम से आते है. कुछ लोग वायु मार्ग, तो कुछ बस के द्वारा. या तो कुछ लोग bikes/cars द्वारा आते है. bikes और cars बहेद रोमांचक होते है. ध्यान रहे आपको लद्दाख में घुमने के permits (अनुमति) की आवश्यता होती है. निचे विस्तार में पढ़े .

 

कैसे जाए ?

नई दिल्ली से आप सीधा ladakh (लद्दाख) के लिए वायु मार्ग का प्रयोग  कर सकते है. बहुत सी कंपनिया सीधा या जम्मू होते हुए लद्दाख पहुचाते है

  1. बस के माध्यम से

दिल्ली से सरकारी बसे चलती है जो आपको मानली होते हुए केलोंग (keylong) को जाती है. और फिर वहां से लद्दाख  तक के लिए बस सुबह 5:30 am निकलती है . बस के मधियम से भी बहुत हे रोमांचक लेकिन  थका देने वाला होता है. अगर आपके पास बहुत हे कम बजट  है तो आपके बस सबसे अच्छा उपाई है.

दिल्ली से आप जम्मू होते हुए भी ladakh जा सकते है. बसें  कारगिल होते हुए जाती है.

देल्ली से जम्मू तक के बस मिल जाएँगी. फिर वहां से सुबह कारगिल तक के लिए .फिर अगले दिन लद्दाख ले लिए बस मिल जाती है.

  1. bikes या cars के माध्यम

बहुत से लोग रोमांच के लिए अपने खुद के या भाडा के गाड़ी से से जाते है. बेहद रोमांच भरा रास्ता साफर तय करके पहुचते है. जाने के लिए दो मार्ग है   A. मनाली होते हुए और दूसरा B. जम्मू कारगिल होते हुए. दोनों हे रास्ते लभग same दुरी के है. कई लोग कारगिल होते हुए जाते है और वापस मानली होते हुए आते है . कियोंकि मनाली रिलैक्स होने के लिए बहुत अच्छी जगह है.

कहाँ रुके

बहुत से सस्ते होटल्स से ले कर मंग्हे होटल्स तक मिल जायेंगे. जाके थोड़ा  डुंडना  पढ़गा पर मिल जाता है. मेरे सुझाव के  अनुसार एक दिन के लिए ऑनलाइन बुक करे फिर वहां जेक कोई सस्ता होटल देख ले.

क्या क्या देखे

1 नुब्रा वैली (permit चाहिए)

2 thiksay monastery

3 shanti stupa

4 magnatic hills

5 leh palace

6 hall of fame

7 leh market

8 pangonk lake (permit चाहिए)

9 khardunghla paa (permit चाहिए)

पेर्मिट्स कहाँ से ले (ladakh 2020)

http://lahdclehpermit.in/

ये लेह लद्दाख का ऑफिसियल साइट्स है यहाँ से पेर्मिट्स मिल जायेंगे. domestic visitors पे क्लिक करे उसके बाद सिंपल सा फॉर्म भर के प्रिंट आउट करा लेज्ये.

print किए हुए  documents आपको साथ  ले जाने है. और लद्दाख के ऑफिस में signature  करवाने  होगे . आप किसी भी एजेंसी के मधयिम  से signature करा सकते है.

दवाई में क्या क्या ले जाए  

  1. Diamox यह ऑक्सीजन की कमी होने से बचाता है
  2. ऑक्सीजन सिलिंडर भी साथ में ले
  3. उलटी पेट दर्द माथा दर्द इत्यादी
  4. firstaid kitsmedicines

सलाह यही होगी की आप ज्यादा  भाग-दोड़ न करे |कियोंकि शारीर में  पहले से ही ऑक्सीजन की कमी रहती है. और अधिक भाग-दोड़ करने से तबियत खाराब हो सकती है.

Read our recent article

  1. things to carrry on trip
  2. North Goa
  3. khajjiar : Dalhousie