south goa बहुत ही मनोहर दृश्य और घर , दिल छु जाने वाले रास्ते , खुबशुरत
पहाढ़ और beaches , hotels . मन के शांति के लिए यहाँ जरुर आये. पंजी (Panji)
के बाद सारा इलाका south goa में आता है. north goa के मुकाबले यहाँ
के beaches में काफी कम आबादी है.
देखने के लिए क्या क्या है
1. पंजी शहर – खुबशुरत माकन और ढेर सारी पुँराने इमारते जो दिल
छु जाते है .
2. संत बासीलीक चर्च – यहाँ स्थित है एक शरीर जो एक वायु रहित
शीशे में रखा गया है। और ऐसा मन जाता है की इसके शरीर से
अब भी खून निकलता है कहने का मतलब शरीर जीवित है. एक
गाइड आवश्य ले लें ताकि चर्च के रोचक घटनाओ के बारे में आप
जान सको.
3. St. Xavier Church– काफी सुंदर है. आप यहाँ भी वक़्त बिता
सकते है.
4. Panji – इसी शहर में देर सरे पुस्तकालय तथा पुरातत्व है.
5. butterflyisland- छोटा सा लेकिन बहुत हे प्यारा और सुंदर सा बाच
हैं . तैरने जानने वाले यहाँ आराम से नाहा सकते है. यहं आप
नाव तथा खुद के bike से जा सकते है. नाव से जाने लिए आप
palolem beach या agonda beeach से जा सकते है. फेरी का किराया ५०० (400) रूपये .
6. दूध सागर झरना- दूध सी सफिदी वाली पानी. इसमें देखने लायक
यह है कि झरने से होती हुई ट्रेन गुज़रती है जो काफी आकर्षण का
केंद्र है .
beaches in south goa
1. colva baeach
2. बेनालिम benaulim beach
3. varca breach
4. agonda beach
5. palolem beach
कहाँ रुके (hotels in SOUTH GOA)
colva beach या agonda beach . Agonda beach में आपको beach रिसोर्ट
उपलब्ध है . काफी सस्ती होने के साथ साथ या beach view का आनंद ले सकते है .
beach में हे रेस्तुअरेंट्स मिल जाते है और इसके अलावे नहाने के लिए
बहुत ही बढ़िया जगह है.
Awesome post! Keep up the great work! 🙂
thank you So much 🙂